ये है iPhone का क्रेज

by

apple-iphone.jpg

अमेरिका में कल Apple ने अपने हाट प्रोडक्ट iPhone को लांच कर दिया। पहले दिन ही आई फोन की बिक्री एक लाख से ज्यादा हो गई है।
अगर इससे आप अनुमान नहीं लगा पा रहे हैं तो यह लिंक देख लीजिए शायद कुछ अनुमान लग जाए। गूगल पर कल के दिन में अमेरिका में 100 सबसे ज्यादा हाट सर्च में 40 iPhone के लेकर सर्च किया गया है।

वैसे आई फोन के बारे में लिख रहा हूं तो कुछ मैं भी बता दूं। अभी यह केवल अमेरिका में AT & T सर्विस के लिए मिलेगा। वैसे कुछ लोगों को ने कहना शुरू कर दिया है कि इसकी सबसे तगड़ी प्रतियोगिता iPod से होगी। आई फोन में iPod के फीचर्स inbuilt हैं।

अगर हम भारतवासी इसका ख्वाब देख रहें हैं तो मैं आपकों एक कड़वी सच्चाई बता दूं कि जब अमेरिका वाले इसे फेंकने लगेंगे तब यह भारत में लांच किया जाएगा। 2009 में। मतलब कि भारत को कूड़ों से भर दो।

 Official website: iPhone

One Response to “ये है iPhone का क्रेज”

  1. rajesh roshan Says:

    test comment

टिप्पणी करे