सिगरेट न पीने वालों की सोच

by

यार एक बार ट्राई करने में क्या है? सभी तो पीते हैं। फिर मैं क्यों नहीं? घर वालों को पता तो नहीं चल जाएगा? दोस्तों को पता तो नहीं चल जाएगा? पता नहीं क्या-क्या ख्याल आता है? कभी पीने को लेकर तो कभी न पीने को लेकर। क्या सिगरेट में भी नशा होता है?

कितना सिगरेट पीता है? यार यह कौन सी सिगरेट है? लंबी गाड़ी के अंदर बैठे शख्स को देख मन कहता है, कोई मंहगी सिगरेट होगी। मैं तो नाम भी ठीक से नहीं ले पाता.. मालबोरो.. नहीं मार्लबोरो।

कई बार दोस्तों ने जिद किया लेकिन यह सोच कर नहीं पिया कि दोस्त समझेंगे कि यह भी बिगड़ गया। कई ‘दोस्त’ हैं जो कई बार कहते रहते हैं एक बार पी लो। और कई दोस्त एक बात बार-बार कहते हैं कि कभी सिगरेट मत पीना।

बच्चे जब सिगरेट पहली बार पीते हैं तो उसके लिए कई बार प्लानिंग बनती है। स्थान का चयन होता है। समय के बारे में ध्यान दिया जाता है। ब्रांड सुझाए जाते हैं। यह नहीं वो..। यार!!! वो बड़ा हार्ड होता है। और ना जाने कई बातें..।

अब पीना चाहिए कि नहीं इसमें तो लंबी बहस हो सकती है लेकिन जो बात मेरे पल्ले पड़ी है वो है.. सिगरेट पीना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है।

8 Responses to “सिगरेट न पीने वालों की सोच”

  1. paramjitbali Says:

    आप की सोच सही है।यह हानी कारक ही है।आप अपने आस-पास पीने वालों को सिगरेट पीने से जो हानियां हो रहि हैं उन्हे नजर अंदाज कभी मत करें।इस की पीने की लत आसानी से नही छूटती।

  2. समीर लाल Says:

    भई, हमने तो कई सालों तक खूब सिगरेट पी कर ढ़ाई साल पहले छोड़ दी और उसके बाद से बहुत मजे में हैं. यह लत न ही लगे तो बेहतर. हानिकारक तो है ही.

  3. mamta Says:

    इसमे कोई शक नही है की सिगरेट पीना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है और जो लोग सिगरेट पीते है वो ना केवल अपना स्वास्थ्य खराब करते है बल्कि दूसरों को भी नुकसान पहुँचाते है।

  4. अनुराग मिश्र Says:

    Please left align your blog. Its unreadable in Firefox.

  5. अभिनव Says:

    कहीं सुनी पढ़ी एक रचना याद आ गई आपका लेख देख कर,

    सिगरेट है संजीवनी
    पीकर स्वास्थ्य बनाओ
    समय से पहले बूढ़े होकर
    रियायतों का लाभ उठाओ

    सिगरेट पीकर ही
    हैरी और माइकल निकलते हैं
    दूध और फल खाकर तो
    हरगोपाल बनते हैं
    जो नहीं पीते उन्हें
    इस सुख से अवगत कराओ
    बस में रेल में घर में जेल में
    सिगरेट सुलगाओ

    अगर पैसे कम हैं
    फिर भी काम चला लो
    जरूरी नहीं है सिगरेट
    कभी कभी बीड़ी सुलगा लो
    बीड़ी सफलता की सीढ़ी
    इस पर चढ़ते चले जाओ
    मेहनत की कमाई
    सही काम में लगाओ

    जो हड्डियां गलाते हैं
    वो तपस्वी कहलाते हैं
    ऐ कलयुग के दधीचि
    हड्डियों के साथ करो
    फेफड़े और गुर्दे भी कुर्बान
    क्योंकि…
    धूम्रपान एक कार्य महान

  6. संतोष Says:

    सिगरेट रहेगी तो फ़िकर रहेगी
    फ़िकर रहेगी तो धुएं में उडा दो।

  7. श्रीश शर्मा Says:

    अब पीना चाहिए कि नहीं इसमें तो लंबी बहस हो सकती है लेकिन जो बात मेरे पल्ले पड़ी है वो है.. सिगरेट पीना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है।

    सत्यवचन!

  8. Global Voices Online » Hindi Blogosphere: Scorn at activists and foodies’ delight! Says:

    […] Merasapna tells us that smoking is injurious to health. One of my t-shirts says “losing weight lung by lung” and has an old man smoking a cigarette. Don’t think otherwise, I do happen to agree that smoking is not healthy! 🙂 So if you do smoke, think about quitting it. The summers are hot, very hot in some places and a lot of parts of India are no different. So Hariram lists out some tips to keep your house cool this summer and I must say, having used a number of these myself, these tips do work. Manish’s travelogue of his vacation to the Andaman and Nicobar Islands continues as he re-visits memory lane and takes us along for a ride to those beautiful isles and blue seas. It makes my resolution to visit those islands even stronger, I’ll certainly go on a vacation there!! And Jagdish of Aaina(means “mirror” in hindi) has brought out another blog called Mazedaar Samachar which in Hindi means “Interesting News” and indeed he’s blogging about quite interesting news stories, be it a married man caught with his girlfriend on live telecast by his brother-in-law or be it a member of Indian parliament caught by the Indian Railway Vigilance people taking along a gentleman on a ticket issued in the name of his wife! Mirchi Seth on the other hand, is telling everyone how money is made. And he’s doing it by citing as example, Coca Cola’s acquisition of Glaceu where 30 percent stake holder Tata Tea made a profit of around $500 million in just 9 months as they get about $1200 million for their stake which they got for about $677 million. […]

टिप्पणी करे